Breaking News

97 हजार नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती जारी करने की मांग को लेकर प्रशिक्षितों ने किया प्रदर्शन,

पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को पुलिस वाहन में भरकर भेजा ईको गार्डन,

 

97 हजार में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती में ज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को डी एल एड व बीटीसी प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षितों ने विधानसभा पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को पुलिस वाहन में भरकर ईको गार्डन धरना स्थल भेज दिया। वहीं धरने का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने बताया कि हमलोग प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके वर्ष 14, 15,17,18,19 के प्रशिक्षित है और दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नई शिक्षक भर्ती की राह देख रहे हैं लेकिन भर्ती न आने के कारण दो वर्षों से लगातार विभिन्न माध्यमों द्वारा प्राथमिक में नई शिक्षक भर्ती की मांग राज्य सरकार से करने के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार का ध्यान हमारी की तरफ नहीं गया है। जिसके चलते आज मंगलवार को नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती में ज्ञापन जारी करने की मांगों को लेकर विधानसभा पर प्रदर्शन किया गया था। पुलिस ने बर्बरता पूर्वक बल प्रयोग करडी एल एड व बीटीसी प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षितों सरकारी वाहन में भरकर धरना स्थल ईको गार्डन भेज दिया गया है। इस दौरान कई लोग चोटिल भी हुए हैं। वहीं प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षितों का कहना था अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों को नहीं पूरा करती है तो आगामी 2022 के चुनाव में बहिष्कार कर अपनी एकता दिखा देंगे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!