खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर। प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राइमरी कक्षाओं के छात्र व छात्राओं ने, राधा कृष्ण के रूप में आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।इस दौरान बाल गोपालों ने धार्मिक गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रबंधक ओम प्रकाश शर्मा प्रधानाचार्य शशि सिंह, वरिष्ठ अध्यापक राम किशुन गुप्ता, मिश्री लाल वर्मा, पुष्कर वर्मा, कन्हैया लाल सैनी, पंकज वर्मा, रमाकान्त दीक्षित, मरियम जी, गिरीश चंद्र वर्मा, अशोक वर्मा, आलोक जी, कमलेश गुप्ता जी, रेखा जी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
