(मोहनलालगंज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व केन्द्रीय राज्यमंत्री करायेगे भाजपा में शामिल)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत के चेयरमैन राजेश रावत व उनके प्रतिनिधि अजय पांडे उर्फ सत्यम अपने चार सौ के करीब समर्थको के साथ आज भाजपा में शामिल होगे। चेयरमैन व प्रतिनिधि समेत उनके समर्थको को मोहनलालगंज कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सासंद कौशल किशोर व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराकर विधिवत भाजपा में शामिल करायेगे।इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत व जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहेगें।उक्त जानकारी चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे उर्फ सत्यम ने दी।ज्ञात हो मोहनलालगंज नगर पंचायत के चुनाव में व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पाडें उर्फ सत्यम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने मुंशी राजेश रावत को मैदान में उतारकर भाजपा,सपा,बसपा के दिग्गज प्रत्याशियों को करारी शिकस्त देकर रिकार्ड मतो से जीत हासिल की थी।जिसके बाद से ही चेयरमैन समेत उनके प्रतिनिध के समर्थको संग भाजपा में शामिल होने के कायस लगाये जा रहे थे।