Breaking News

जर्जर सड़क के होने से राहगीरों में आक्रोश 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत अतरौली से कुबहरा तक 10 किलोमीटर और कुबहरा से कमालपुर विचलिका तक मार्ग हल्की बारिश से ही गड्ढो का आकार बढ़ जाता है रोज छोटे बड़े वाहन फस जाते हैं। इससे आवागमन रुक जाता है इससे रोज ग्रामीणों को लगभग 15 किलोमीटर दूर से चक्कर काटना पड़ता है जबकि यह रास्ता मोहनलाल गंज से अतरौली हुलास खेड़ा पचौरी कुबहरा, कमालपुर विचलिका अकंता खेड़ा भवानी खेड़ा रसूलपुर समेसी होते हुए नगराम को जाता है इस रास्ते में लगभग 50 से 60 गांव पड़ते हैं पिछले साल जिला पंचायत सदस्य परिदीन पासी और अरुण यादव ने बनवाने के लिए पत्थर डलवा दिए लेकिन वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी से पत्थर हटवा दिए गए और वैसे ही दोबारा गड्ढो भरा मार्ग पडा है यह रास्ता नगराम से सीधा मोहनलाल गंज आने जाने में सुगम है ग्रामीणों को इलाज के लिए एंबुलेंस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सड़क खराब होने के कारण जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए जनता ने संबंधित अधिकारीयों से गुहार लगाई। किंतु आश्वासन के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा वैसे तो राजनीतिक नेता चुनाव के समय विकास की गंगा बहाने के वादे करते हैं लेकिन राजनीतिक कुर्सी हासिल करने के बाद ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास के विषय में सोचते ही नहीं हैं जर्जर सड़कों का मरम्मती करण जल्द शुरू होगा इस संबंध में जब क्षेत्रीय विधायक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बड़े मार्गों में कार्य शुरू हो गया है जो बाकी है उनका कार्य शुरू होना है सभी की सूची बनकर भेजी जा चुकी है। और जो छोटे राजमार्ग बचे हैं। 500 मीटर 1 किलोमीटर इन पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा बीते 5 सालों में सारे कार्य कर दिए जाएंगे चाहे वह नहर का हो चाहे रास्ते का हो समय अनुसार सारे कार्य किए जा रहे हैं।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!