Breaking News

ठाकुरगंज क्षेत्र में चोरों ने मन्दिर के अंदर दान पात्र का तोड़ा ताला की नकदी पार

 

लखनऊ,राजधानी लखनऊ थाना ठाकुरगंज क्षेत्र मोहल्ला कुल्फी खेड़ा में स्थित प्राचीन मंदिर ब्रह्मेश्वर महादेव मंदिर के अंदर मौजूद दान पेटी की कुंढी काटकर मध्य रात्रि चोरों ने की चोरी I मंदिर के ठीक सामने रह रहे यज्ञ राम पांडे ( स्थानीय लोगों) ने बताया कि जब वह सुबह उठकर मन्दिर में पूजा करने गए तो वहां पर उन्होंने देखा कि दानपेटी की कुंडी टूटी हुई है एवं उसमें से पैसे गायब है I इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी चोरी की सूचना I चोरी की घटना के बाद सवाल यह उठता है कि क्या अब मंदिर में भगवान की दानपेटी भी सुरक्षित नहीं रात में ठाकुरगंज क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर भी सवालिया निशान उठते हैं I

 

 

स्थानीय लोगों के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि यह चोरी की घटना लगभग 3:00 बजे हुई है I वहीं पर मौजूद यज्ञ राम पांडे ने बताया की मैं सुबह उठकर मंदिर में गया था वहां पर देखा कि दान पेटी की कुंडी कटी हुई है और उसमें से सारा पैसा गायब है I उसके बाद सुबह उन्होंने पुलिस को फोन के जरिए सूचना दी I

 

 

पुलिस के अनुसार चौकी इंचार्ज गऊघाट नीरज द्विवेदी ने बताया की लोगों के अनुसार घटना लगभग 2:30 और 3:00 के बीच की है सुबह 9:30 बजे घटना की जानकारी हुई I मामले में अभियोग पंजीकृत कर के जांच की जा रही है Iजल्द ही चोरी करने वाले होंगे सलाखों के पीछे I

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!