(निगोहां थाना क्षेत्र के रामपुर गढी जमुनी गांव में एसीपी ने थाना प्रभारी की मौजूदगी में जनचौपाल लगाकर स्कूली बच्चो व महिलाओ को किया जागरुक)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।स्वस्थ समाज के लिए बच्चों का नशामुक्त होना जरूरी है। बच्चे कल के कर्णधार हैं। इसलिए उनको हर हाल में नशे से दूर रखना होगा तभी हम स्वस्थ समाज की कल्पना कर सकते हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा…उक्त बाते सोमवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने निगोहां के रामपुर गढी जमुनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल में ग्रामीणो व महिलाओ से कही।उन्होने कहा कि नशा समाज को दानव की तरह निगलने को तैयार है। इससे हमें बचना होगा। नशे से सिर्फ बच्चे का ही भविष्य नहीं बल्कि पूरा परिवार बर्बाद होता है।उन्होने जनचौपाल में मौजूद लोगो से बच्चो को नशे से बचाने के साथ ही शिक्षित करने की अपील भी की।एसीपी ने महिलाओ से कहा कि घरेलू हिसा से बचने का सही तरीका है जब भी आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटे तो उसको छिपाने के बजाए पुलिस से शिकायत करें। जो महिला किसी बात को लेकर अपने स्वजन से न कह पाती हों वह महिला हेल्पडेस्क नंबर 1076 व थाने पहुंचकर अपनी समस्या कहें। कही भी आते-जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो महिलाएं बेझिझक होकर हेल्पलपाइन नम्बर पर सूचना दें। त्वरित कार्रवाई की जाएगी।एसीपी ने साइबर अपराधो से बचाव की भी जानकारी दी।चोरी की अफवाहो पर ध्यान ना दे,गांवो में किसी भी सदिग्धं के दिखने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे।गांवो में रात्रि में उड़ने वाले ड्रोन कैमरो से बिल्कुल ना डरे।प्रधान सत्य प्रकाश ने एसीपी रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र समेत स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया।एसीपी व थाना प्रभारी ने 110स्कूली बच्चो को स्टेशनरी किट वितरित की।एसीपी ने जनचौपाल कार्यक्रम में सभ्रान्त लोगो समेत पत्रकारो को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।इस मौके पर प्रधानाध्यापक शिव सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक दीक्षित,विकास सिंह,
सभासद हिमांशु तिवारी,पत्रकार एसोसिएशन सयुक्तमंत्री अनुपम मिश्रा,
वरिष्ठ पत्रकार विमल सिंह चौहान,उमेश गुप्ता,मुकेश मिश्रा,मोईन खान,जय शुक्ला,करन रावत समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे व महिलाये मौजूद रही