(एसडीएम कोर्ट में हगांमे के चलते अपीलकर्ता हुआ बेहोश,आनन-फानन भेजा गया अस्पताल)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में सोमवार को एसडीएम न्यायालय में रूटीन मुकदमो की एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा सुनवाई कर रहे थे तभी बैनामे के दाखिल खारिज के मुकदमें की एसडीएम न्यायालय में हुयी अपील की बहस के दौरान दो वकीलो के गुट न्यायालय में ही आपस में भीड़ गये ओर जमकर हगांमा करने लगे। काफी समझाने के बाद भी वकीलो के ना मानने पर एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा मुकदमो की सुनवाई ठप्प कर न्यायालय से सीधे उठकर अपने कार्यालय में चले गये।वही अपीलकर्ता न्यायालय में गिरकर बेहोश हो गया जिसे आनन-फानन इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया।वकीलो के हगांमे के चलते एसडीएम कोर्ट में लगे अदम पैरवी में खारिज करीब 200मुकदमो की सुनवाई नही हो सकी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज तहसील में स्थित एसडीएम न्यायालय मेंं नेपाल सिंह बनाम नरेन्द्र कुमार के 35(2)राजस्व संहिता 2006 के तहसीलदार न्यायालय से खारिज मुकदमें में अपील के लिये बहस चल रही थी तभी मुकदमें में आदेश कराने को लेकर दोनो पक्षो के वकील न्यायालय में ही आपस में भीड़ गये ओर हगांमा शुरू कर दिया।इस दौरान अपीलकर्ता नेपाल सिंह न्यायालय में ही बेहोश होकर गिर पड़ा जिसके बाद हड़कम्प मच गया आनन-फानन बेहोश अपीलकर्ता को उसके साथ आये लोग इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये।काफी देर तक हगांमा शांत ना होने पर एसडीएम मुकदमो की सुनवाई ठप्प कर अपने कार्यालय चले गये।वकीलो के हगांमे के चलते अदम पैरवी में खारिज 200मुकदमो की सुनवाई नही हो सकी।