ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
पीजीआई लखनऊ में लगातार आबकारी विभाग के निर्देशों की अंग्रेजी शराब व बीयर की एमआरपी से अधिक पैसे वसूलने की आम बाग सी हो गई है l सरकारी शराब /वियर के ठेकों पर एम .आर .पी से भी अधिक दामों मे बेचीं जा रही वियर l बताते चलें कि आबकारी विभाग द्वारा जारी निर्देश के बावजूद भी अंग्रेजी शराब /वियर की दुकानों पर एम. आर. पी से अधिक यदि कोई दुकानदार विक्री करते हुए पाया गया तो उसके ऊपर 75 हजार से लेकर ₹1लाख तक का जुर्माना और ब्लैक लिस्टेड करने तक के निर्देश दिए गए हैं l इसके वावजूद एम .आर .पी से अधिक मूल्य पर शराब /वियर की हो रही विक्री l आबकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि पहली बार पकड़े जाने पर 75 हजार का जुर्माना विक्रेता का नाम ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश lदूसरीबार 1.5 लाख जुर्माना और तीसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस निरस्त करने का प्रवधान lइतने सख्त निर्देश के बाबजूद भी लाइसेंस धारी मदिरा / वियर को एम आर पी से अधिक कीमतों मे खुलेआम बेचते नजर आ रहे है lरायबरेली रोड स्थिति साउथ सिटी मॉडल शॉप मे एम आर पी से अधिक बेंची जा रही शराब / वियर l जबकि अनुज्ञापी किसी भी तरह एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब व बीयर बेचने के लिए मना करता है फिर भी गद्दी पर बैठे हुए लोग एमआरपी से अधिक बेच रहा है शराब लाइसेंस धारी नीलम शर्मा एमआरपी से अधिक दामों में बेची जा रही है शराब और बियर। राजधानी लखनऊ में ही ऐसे ही कई शराब हुआ बीयर की दुकानें हैं जिस पर धड़ल्ले से अपनी गुंडई के बल पर शराब वह बियर अबिकारी विभाग से निडर होकर दुकानदार खुलेआम एम.आर.पी से 10₹ – 20₹ बढ़कर शराब और बीयर की बिक्री करते नजर आ रहे हैं l जहां एक तरफ आबकारी विभाग की गाइडलाइंस का लोग पालन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उतरेठिया बियर शॉप आबकारी विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है lअब देखने वाली बात यह है कि अधिकारी विभाग क्या करता है कार्रवाई ।