लखनऊ खबर दृष्टिकोण | विभूति खंड थाना क्षेत्र में फर्जी कंपनी खोल आम जनता से आकाशीय बिजली से बने धातु के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले एक वांछित ठग को पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है | जबकि अन्य साथियो को पुलिस टीम तलाश कर रही है |
विभूतिखण्ड थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सीनियर चेयर पर्सन मास ऐन्टिक इण्टरनेशल फर्जी कम्पनी खोलकर आम जनता से लाखो रुपयों की ठग कर पैसे लेकर भाग गए थे | जिसपर कंपनी के सात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा था | वहीँ तकनिकी सूचना के आधार पर एक वांछित को बंगाल पुलिस की मदद से एक वांछित सुल्तान अहमद उर्फ नजीर अहमद पुत्र स्व0 अब्बास अली पता मकान संख्या 25/26, द्वितीय तल, जवाहर लाल नेहरू रोड थाना न्यू मार्केट कोलकाता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है | पकड़े गये शातिर ने पूछताछ में बताया कि उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी कम्पनी मास ऐन्टिक इण्टरनेशनल खोली, जिसमें हम लोग भोली-भाली जनता के लोगों को झांसा देते थे कि एक धातु अर्टिकल आरपी पावर (राइस पुलिंग) के नाम से जाना जाता है जब आकाशीय बिजली किसी अष्टधातु पर गिरती है तो वह उसमें स्टोर हो जाती है जिससे वह धातु एक न्यूकलियर पावर का रूप ले लेती है एवं उसकी कीमत अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में सैकड़ों करोड़ में होती है और आरपी पावर वाले अर्टिकल में पैसा लगाने में करोड़ों रूपयों का मुनाफा होता है जो कि पूर्णरूप से कानूनी होता है। इस तरह से लाखो रुपयों का धन अर्जित किया गया था जिसे आपस में बंटवारा कर हमलोग यहाँ से फरार हो गए थे | पुलिस के मुताबिक शातिर को दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है वहीँ अन्य फरार साथियो की तलाश में टीम को रवाना किया गया है |
