आलमबाग पुलिस ने मंगलवार शाम दो युवको को थाना क्षेत्र से दो दो किलो अवैध गांजा व मोटरसाइकिल संग गिरफ्तार किया है | बरामदगी आधार पर पुलिस ने दोनों युवको के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि बुधवार शाम चेकिंग दौरान फत्तेहअली चर्च के पीछे से बाइक पर सवार दो युवको को दो अलग अलग पैकेट में दो दो किलो अवैध गांजे संग गिरफ्तार किया गया है | पुलिस की पूछताछ में दोनों युवको ने क्षेत्र में गांजा विक्री करने की बात स्वीकार करते हुए अपना परिचय हीरालाल उर्फ गुड्डन उर्फ बाबा पुत्र स्व राजाराम निवासी टी 46 फत्तेहअली थाना आलमबाग व राजू यादव पुत्र राम नारायण यादव निवासी 549/25, बड़ा बरहा थाना आलमबाग लखनऊ के रूप में दिया है | दोनों युवको पर एनडीपीएस धारा के तहत कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया गया है |
