खबर दृष्टिकोण
महोली /सीतापुर। थाना क्षेत्र के जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक को पार करते वक्त एक बाइक पर सवार तीन युवकों में दो की सड़क हादसे में मौत हो गई और तीसरा युवक फरार हो गया है ।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह एक अपाचे बाइक पर सवार खीरी जिले के तीन युवक, प्रवीण विश्वकर्मा 24 पुत्र पृथ्वीपाल निवासी कोडरा थाना पसगवां खीरी बब्बू पुत्र शमसुद्दीन 24 निवासी जेबीगंज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि एक फरार हो गया है। बाइक सवार जलालपुर क्रॉसिंग फाटक पार करते वक्त रंबल स्ट्रिप्स पर ओवर स्पीड से गिर गए। जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को सीएससी भिजवाया। जहां पर उपस्थित चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दूसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देकर मृतक का पीएम कराया गया है, और जांच शुरू कर दी गई है।