Breaking News

चेकिंग के दौरान हंगामा करने का वीडियो वायरल करने वाले का मोटरसाइकिल सीज

 

पीड़ित ने एसीपी कैंट से पुलिस के खिलाफ की शिकायत|

खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाने के पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान युवक संग हुए अभद्रता मामले में शनिवार को सोसल मिडिया पर जमकर वीडियो वायरल हुआ और पुलिस करतूत उजागर की गई जिससे बौखलाई आशियाना पुलिस ने शाम ढलते तक वीडियो वायरल करने वाले का मोटसाइकिल पकड़ कर सीज कर दिया | पुलिस के इस रवैये से असंतुष्ट पीड़ित वाहन स्वामी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसीपी कैंट से लिखित शिकायत की है |

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर चलाये जा रहे दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान दौरान गुरुवार शाम आशियाना के सरपोटगंजपुल पर बंगला बाजार प्रभारी के व्यवहार से उग्र हुए युवक ने जमकर हंगामा किया था जिससे मौके पर लोगो की भीड़ लग गई थी और इस हंगामे का वीडियो भी बनाया गया था यह वीडियो शनिवार को व्हाट्सअप ग्रुपो एवं ट्विटर पर जमकर वायरल हुआ जिसे राकेश गुप्ता पुत्र राम अवतार गुप्ता नामक युवक ने वायरल किया था इससे बौखलाई पुलिस शाम ढलते ही उसी जगह से गुजर रहे वायरल करने वाले पीड़ित का मोटरसाइकिल पुलिस ने सीज कर दिया | पीड़ित का कहना रहा कि उसके गाड़ी के दस्तावेज उसके मोबाईल फोन पर था जिसे वह पुलिस कर्मियों को दिखाने का प्रयास करता रहा लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और उसके साथ भी अभद्रता करते हुए धक्का दे दिया और कहा कि तुम्हारी गाडी तो जरूर सीज होगी | पीड़ित का आरोप है एसआई दीपक सिंह ने उसके साथ द्वेष भावना बदले की नियत से कार्यवाई की है और अभद्र व्यवहार किया है जिसपर पीड़ित रविवार को पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसीपी कैंट से लिखित शिकायत की है |

एसीपी कैंट अभिनव कुमार ने बताया कि मामला उनकी संज्ञान में है रविवार को पीड़ित द्वारा शिकायत किया गया है मामले में जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ संवैधानिक कार्यवाई किया जायेगा |

About Author@kd

Check Also

अवैध अस्पतालों पर नकेल कसेगा स्वास्थ्य विभाग

    *माल सीएचसी अधीक्षक संदीप सिंह ने अस्पताल को नोटिस चस्पा कर सीज करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!