आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र के खजाना मार्केट में हंगामा कर भीड़ एकत्र करने की सूचना पर पहुंची स्थानीय आशियाना थाने की पुलिस टीम ने हंगामा कर शांति भंग कर रहे आठ उपद्रवियों को हिरासत में ले शांति भंग की धाराओं में कार्यवाई निरुद्ध किया है |
आशियाना थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे सूचना मिला कि खजाना मार्केट में कुछ युवक जमकर हंगामा कर रहे है | सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि मौके पर काफी भीड़ भाड एकत्रित है | पुलिस के मुताबिक मौके पर मामले की जानकारी कर मौजूद लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया गया किन्तु मानने के बजाय और अधिक उग्र होकर मारपीट पर आमादा होने लगे, मौके पर शांति व्यवस्था कायम कर रहे हंगामा कर रहे आठ युवको को हिरासत में ले शांति भंग में कार्यवाई किया गया है | जिसमे
शिवम सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी 555ख/426 भोलाखेडा थाना कृष्णा नगर , अशरफ फारूकी पुत्र स्व अशफाक हुसैन फारूकी निवासी 336/21 मसूर नगर थाना सादतगंज लखनऊ, त्रिभुवन पंचवानी पुत्र विजय पंचवानी निवासी 561/55बी सिन्धु नगर थाना कृष्णानगर,
तिरूपति कपूर पुत्र राकेश कपूर निवासी एनए बीबी 75/175 फरीदीपुर थाना दुबगा,गोबिन्द सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी डी5/168 सेक्टर डी एलडीए कालोनी थाना आशियाना ,प्रशान्त त्रिपाठी पुत्र नरेश त्रिपाठी निवासी ग्राम पोहिला थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर हालपता 14के बिहारी पार्क थाना पीजीआई,आकाश शर्मा पुत्र गोपाल शंकर शर्मा निवासी 592झ/212 रतीन्द्रनगर तेलीबाग थाना पीजीआई व अनुज दुबे पुत्र अरुण कुमार दुबे निवासी 554/227 कैलाशपुरी थाना आलमबाग लखनऊ के खिलाफ कार्यवाई किया गया है |