लखनऊ । आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर सीमेंट की रेडीमेड दीवार लगवाने के लिए एक युवक ने हजारों रुपए ले लिए । रुपये लेने के बाद कई दिनों तक काम न होनेे के बाद पीड़ित के रुपए वापस मांगने पर आरोपी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा हैं। इस मामलें में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।कुतुबुद्दीन पुत्र स्व आरिफ अपने परिवार के साथ रश्मि खण्ड,शारदा नगर में रहते हैं । उन्होनें पुलिस से लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने घर पर सीमेंट की रेडीमेड दिवार लगवाने के लिये अलीगंज इलाके के सेक्टर जी निवासी सुरेन्द्र प्रताप से मुलाकात हुई थी जिसके बाद काम के लिए सुरेन्द्र को 1 दिसंबर 2020 को अपने बैंक इलाहाबाद के खाते से पचास हजार रुपया ट्रांसफर किया था ।आरोप है कि सुरेन्द्र ने रुपए लेने के बाद कई महिनों तक दिवार नही लगाया। जब उसे अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ, तो उसने अपने दिए गए रुपए वापस मांगना शुरू किया। दो वर्षो से टालमटोल करता हैं। पैसा मांगने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा हैं । इस मामलें में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 406,504,506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।