ख़बर दृष्टिकोण शाहजहाँपुर।
थाना जीआरपी शाहजहाँपुर पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन ट्रेनो में अवैध शराब की तस्करी करने वाले 04 शातिर गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 56 अवैध बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब कीमत करीबन 33,500/-रुपये बरामद।
दिनांक 26.03.2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्स0 (नई दिल्ली से राजगीर) में कोच नं0 बी-1,बी-2 व बी-3 व पैन्ट्री कार में दिल्ली से तस्करी कर शराब लाई जा रही है । सूचना के आधार पर उक्त ट्रेन को रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर पर प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी शाहजहाँपुर के नेतृत्व में चेक किया गया तो कोच नं0 बी-1,बी-2 व बी-3 में बैट्री बाक्स व पैन्ट्री कार से 56 नाजायज शराब की बोतलें रायल स्टैग कम्पनी सेल फार हरियाणा बरामद हुई ।
शातिरों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम चारो हरियाणा से अंग्रेजी शराब सस्ते में खरीदकर बिहार में शराब बन्दी होने के कारण ऊँचे दामो में बिक्री करते है, हम लोग ट्रेन में ही डियूटी करते है जिसे पुलिस को हम पर किसी प्रकार शक नही होता है और हम आसानी से हरियाणा से खरीदकर ट्रेन में दिल्ली छिपाकर बिहार ले जाकर बिक्री करते है। शातिरों ने अपनी निशानदेही पर बताया।
1.रामचन्द्र यादव 35 पुत्र रामकुमार यादव निवासी पूरे भगतिन गंगरौली थाना कूडेभार प्रतापुर सुल्तानपुर उम्र करीब।
2. गौरी शंकर 36 पुत्र अवध किशोर प्रभाकर निवासी ग्राम बनवारीपुर थाना हिलसा जनपद नालन्दा उम्र करीब।
3. मोहम्मद आफताब आलम 53पुत्र तौहीद आलम निवासी कुतुलपुर थाना बेहटा जिला पटना बिहार उम्र करीब ।
4.राजेश कुमार 25पुत्र रामनरेश सिंह निवासी छतबारा खास पट्टी थाना महुआ जिला वैशाली बिहार वर्ष ।
फिलहाल पकड़े गए शातिरों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया है।