रिपोर्ट,, विजय करन गौतम
खबर दृष्टिकोण जालौन
कुठौंद /जालौन
थाना अध्यक्ष कुठौंद कमलेश प्रजापति ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाते हुवे अपने अधीनस्तो को एक साथ सपत दिलाते हुवे कहा की हमारे जीवन में महापुरसो के लिए दिल में सम्मान होना चाहिए उनके बलिदान को याद रखना चाहिए महा पुरुषो ने देश के लिए काम किया है आज हम लोगो को उनके मार्गदर्शन पर चलते हुए देश की एकता के लिए एक जुट होकर काम करना चाहिए देश हित से बड़ा और कुछ नही हो सकता है आज हम लोग शपत लेकर काम खाते है कि सभी लोग मिल जुल कर देश की एकता और अखंडता के लिए काम करेंगे और समय समय पर देश के लिए बलिदान देने वालो महा पुरुषो के संदेश को आगे लेकर चलते रहेंगे।
