पिता पर खौलता हुआ दाल फेक झुलसाया , पड़ोसियों के एकत्र होने पर बेटा बहु फरार |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में जालिम बेटे बहु ने अपने सगे माता पिता पर जानलेवा हमला कर दिया और खौलता हुआ दाल पिता के ऊपर फेक बुरी तरह से झुलसा दिया | बूढ़े माँ बाप के शोर मचाने पर जब पडोसी एकत्र हुए तो बेटे बहु भाग खड़े हुए | पिता की शिकायत पर पुलिस आरोपी बेटे बहु के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के मकान संख्या 172 राजा राहुल सिटी में रहने वाले पीड़ित पिता रमेश चन्द्र सिंह के मुताबिक बीते 27 जुलाई की रात करीब 11:00 बजे उन्होंने अपने बेटे से बलिया में बेचे गये अपने मकान के बाद खरीदी गई जमीन व बहु को उसके विवाह में उपहार स्वरूप दिये गये जेवरात के बारे पूछा तो बेटा विश्वजीत सिंह उर्फ सन्नी सिंह व उसकी पत्नी साधना सिंह मकान के नीचले हिस्से में आकर घर में काम कर रही अपनी माँ नीलम सिंह को किचन में रखे कुकर जिसमे दाल पक रही थी से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिए और कई बार कुकर से सर पर प्रहार किया। जब मेरी पत्नी ने व मैने बचाव का प्रयास किया तो मेरी बहु साधना सिंह अपने पति कि योजना में अपनी सास को पकड़ लिया जिसके बाद भी बेटे ने अपनी माँ को कई बार मारा जिससे सिर में आई चोटो से जमीन पर गिर गई जब पिता ने बीच बचाव का प्रयास किया तो खौलती हुई दाल मेरे शरीर पर लगा दिया | बेटे बहु के इस हरकत से बुजुर्ग चीख पुकार मचाने लगे | चीख पुकार सुन जब पडोसी एकत्र हुए तो बेटे बहु भाग खड़े हुए | पड़ोसियों के सहयोग से बुजुर्ग ने अपना व अपनी पत्नी का प्राथमिकी उपचार करा स्थानीय थाने पर बेटे बहु के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी बेटे बहु के खिलाफ जानलेवा हमला मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |