थाने पर कई चक्कर काटने के बाद किसान यूनियन के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज।
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आशियाना कोतवाली क्षेत्र में बीते वर्ष 2022 में बसपा प्रत्याशी नेता की सह पर उसके भाई ने अपने साथियो संग मिलकर पुराने मुकदमो को लेकर विधवा महिला का रास्ता रोक उसे असलहे के दम पर धमकाने लगे। दबंगो से भयभीत हो महिला ने स्थानीय थाने पर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की कई बार चक्कर काटने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई न करने पर पीड़िता ने किसान यूनियन से मदद माँगा वहीँ किसान यूनियन द्वारा दखलंदाजी करने पर पुलिस आरोपी रसूखदार एवं उसके साथियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम नटकुर थाना बिजनौर निवासी पार्वती पत्नी स्व रामनाथ के मुताबिक बीते 16 दिसम्बर को वह लोकबंधु अस्पताल अपना इलाज करा वापस लौट रही थी कि किला चौराहे के पास बसपा नेता जलीस खान के भाई शादाब खान ने अपने साथियो संग मिलकर उसका रास्ता रोक लिया और उसपर असलहा तान दिया धमकी देते हुए कहा कि पुराने मुकदमो को वापस ले लो नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगी। रसूखदारों से खौफजदा दहशत में आई पीड़िता ने स्थानीय थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत किया लेकिन रसूख के आगे नतमष्तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं किया जिसपर पुलिस से निराश पीड़िता ने किसान यूनियन से मदद मांगी वहीँ किसान नेता अमर लोधी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने शादाब खान व उसके साथियो के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है। पीड़िता का आरोप है कि बसपा नेता जलीस खान ने अपने भाइयो सादाब व सहजादे संग मिलकर उसकी पांच करोड़ रूपये कीमत की चार बीघा भूमि मात्र सवा करोड़ रूपये में हथिया लिया था जिसके बाद उसने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसपर जलीस खान ने उसे सवा करोड़ रूपये का चेक दिया था जो कि बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया था पीड़िता ने दबंगो के खिलाफ चेक बाउंसिंग का भी मुकदमा भी करा रखा था। जिसे वापस लेने को लेकर रसूख अपने प्रभाव व दबंगई के दम पर उस पर दबाव बना रहे है।