सदमे से बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ी,लोकबंधु अस्पताल में कराया इलाज।
बुजुर्ग महिला के बेटे ने स्थानीय आशियाना थाने पर की लिखित शिकायत,घेरा उपकेंद्र।
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आशियाना थाना क्षेत्र में सालेह नगर में सोमवार दोपहर बकाये बिजली का बिल वसूलने अपने टीम संग पहुंचे बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी ने अकेली बुजुर्ग महिला संग अभद्रता कर दी विधुत कनेक्शन काटते समय बुजुर्ग महिला द्वारा विरोध करने पर उसे धक्का दे दिया जिससे सदमे में आई बुजुर्ग महिला की तबियत बिगड़ गई सूचना पर पहुंचे बुजुर्ग महिला के बेटो ने अपनी माँ का लोकबंधु अस्पताल में इलाज कराने के बाद स्थानीय थाने पहुंचकर एसडीओ के खिलाफ लिखित शिकायत कर असंख्य लोगो संग उपकेंद्र का घेराव कर दिया जिसके बाद पुलिस ने जाँच के आश्वासन दे मामले को शांत कराया। बंगला बाजार के सालेह नगर तिराहा निवासी सुनील यादव पुत्र राम सागर यादव का आरोप है कि उसका बिजली का बिल आरटीजीएस के माध्यम से जमा किया है केवल एक माह का ही बिल बकाया है इसके बावजूद सोमवार दोपहर रतनखंड उपकेंद्र एसडीओ बी एन चौहान अपनी टीम संग उसके घर पहुँच गए। पीड़ित के अनुसार उनकी पैसठ वर्षीय माँ ने कहा कि बेटे घर पर नहीं है उन्हें फोन कर बुलाती हूँ लेकिन अधिकारी ने कहा कि हम तुम्हारे नौकर नहीं है और बिजली का मीटर निकालने लगे जिसपर उनकी माँ ने विरोध किया तो एसडीओ ने धक्का देकर उन्हें गिरा जबकि बुजुर्ग के पैरो में पूर्व से रॉड पड़ा हुआ है जिसकारण उनकी हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे बेटो माँ का उपचार कराने के बाद उपकेंद्र का घेराव कर दिया। वहीँ इस घटना के बाद से ही विभाग के सारे सरकारी नंबर बंद हो गए। आशियाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बिल बकाये का मामला है एसडीओ के खिलाफ शिकायत मिला है मामले की जाँच की जा रही है।
