Breaking News

समाजवादी पार्टी की मासिक मीटिंग चौधरी उसमान ठेकेदार के आवास पर हुई

 

 

अध्यक्षता चौधरी सईद ठेकेदार ने की संचालन नगर महासचिव पूर्व सभासद रामबाबू जाटव ने किया

 

खबर दृष्टिकोण वसीम खाँन

 

बुलन्दशहर स्याना मे समाजवादी पार्टी की मासिक मीटिंग चौधरी उसमान ठेकेदार के आवास पर हुई अध्यक्षता चौधरी सईद ठेकेदार ने की संचालन नगर महासचिव पूर्व सभासद रामबाबू जाटव ने किया। मीटिंग के मुख्य अतिथि प्रभारी रमाशंकर लौधी ने नगर कमैटी की समीक्षा कि सही पायाऔर नगर कमैटी की प्रशंसा की और प्रभारी ने कहा जिस तरह स्याना नगर मे ईमानदारी से काम चल रहा है संगठन मजबूत है इसी तरह ग्रामों दिहातों मे भी संगठन मजबूत किया जाना चाहिऐ तभी स्याना विधानसभा क्षेत्र 66 मजबूत होगी ओर जब से स्याना मे लौकेन्द्र सिन्धु चेयरमैन विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बने है सभी सपा कार्यकताओं मे कार्य करने का जोश दिखाई दे रहां है। पूर्व विधायक पूर्व राज्य मंत्री राकेश त्यागी जी ने कहा भाजपा सरकार मे भ्रष्टाचार सरकारी मशीनरी निरंकुशता तथा जनता केउत्पीड़न व बढते अपराधो की घटनाओ से जनता मे समाजवादी पाटी॔ की तरफ देख रही है । अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष ताहिर अली सैफी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के हितो के लिये संघर्ष करने के लिये तैयार है। स्याना नगर अध्यक्ष चौधरी शफीक सभासद ने कहा की समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा घर घर वोट सत्यापन अभियान व नई वोट बनाने तथा पहले से मौजूद वोट की सुरक्षा पर अलर्ट रहकर अहम भूमिका निभाने का आहवान किया । बैठक मे मोजूद रहे। पूर्व अध्यक्ष ब्रहम कुमार मलिक स्याना विधानसभा क्षेत्र 66 ।पूर्व नगर अध्यक्ष बब्लू चौधरी नगर मीटिया प्रभारी पर्व सभासद आशिष जाटव। जिला सचिव इब्राहिम खां, अल्पसंख्यक सभा पूर्व जिला उपाध्यक्ष फहीम चौधरी, सपा वरिष्ट नेता शब्बू चौधरी, इसलाम मेवाती, स्याना बलॉक अध्यक्ष रिंकू त्यागी, नगरउपाध्यक्ष पूर्व सभासद अबरार हाशमी नगरउपाध्यक्ष चेयरमैन पूर्व प्रत्याशी जय प्रकाश सिंह, यूथ के जिला सचिव फरमान सलमानी, नगरउपाध्यक्ष आकिल चौधरी नगर कोषाध्यक्ष संजीव बालमिकी राशिद अत्रीश। नगर सचिव अथर चौधरी पूर्व सभासद शिवओ सोड़ी पूर्व सभासद छोटे सादिक। सुरेन्द्र गौतम ओमकार सूपर गौतम यामीन खां। दीपक यादव अनुज प्रजापति संदीप प्रजापति अरविन्द शर्मा बिटटू लौधी ने सपा कि सदस्यता ली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!