Breaking News

चोरी के आरोप में पुलिस की पिटाई से किशोर की मौत

 

लखीमपुर, । मोबाइल चोरी के शक में पकड़कर पुलिस चौकी ले जाए गए किशोर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिवारजन ने पुलिस की पिटाई से किशोर की मौत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। उनकी मांग है कि चौकी इंचार्ज सहित सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। खजुरिया निवासी राहुल के चाचा ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए दो दिन पहले पुलिस को तहरीर दी थी।शुक्रवार को पुलिस राहुल को पकड़कर खजुरिया चौकी पर ले गई। जहां पर पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसकी पिटाई की। किशोर की पीठ पर पिटाई के निशान भी बनेेे हुए थे। पूछताछ में जब पुलिस को कुछ पता नहीं चला तो उसी दिन शाम को पुलिस नेे उसे छोड़ दिया। राहुल पुलिस चौकी से घर पहुंचा तो कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिवारजन उसे पलिया के एक निजी हास्पिटल ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही उसकी शनिवार शाम मौत हो गई।किशोर की मौत के बाद परिवारजन शव को घर ले आए और रविवार की सुबह शव को सड़क पर रखकर मार्ग जाम कर दिया। परिवारजन का कहना था कि खजुरिया चौकी इंचार्ज सहित सिपाहियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाए, तभी शव का दाह संस्कार किया जाएगा। मामले की जानकारी होने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और परिवारजन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवारजन एसपी को मौके पर बुलाने व चौकी इंचार्ज सहित सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी, तहसीलदार अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक परिवारजन को समझाया, लेकिन वे माने नहीं।काफी देर बाद जांच कर दोषी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजा दिलाए जाने की बात पर सहमति बन पाई और परिवारजन ने शव को सड़क से हटाकर मार्ग जाम समाप्त कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से खजुरिया चौकी इंचार्ज सहित सभी आरोपित सिपाहियों को वहां से हटा दिया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जरूरतमंद परिवार को पांच लाख का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!