Breaking News

पानी में डूबा विद्यालय

 

 

वी•पी चतुर्वेदी जालौन

 

*नियामतपुर जालौन* भारी बारिश के कारण कन्या पाठशाला नियामतपुर पानी में लबालब हो गया है विद्यालय भवन निचले स्तर पर होने के कारण मामूली बारिश में भी पानी भर जाता है जिससे शिक्षण कार्य नहीं हो पाता है इसके साथ-साथ विद्यालय के मार्गों पर भी घुटनों से पानी भर जाता है जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है बच्चों के साथ साथ ग्रामवासी भी इस मार्ग से नहीं निकल पाते हैं विद्यालय के पास रहने वाले सोबरनसिंहह यादव बलवान सिंह यादव लालजी यादव हुकुम सिंह यादव सहित कई लोगों ने बताया है कि बरसात में यह जगह नरक बन जाती है हम लोगों के छोटे-छोटे बच्चे हैं उनको हम लोग गोद में लेकर निकालते हैं पानी का भराव इतनात ज्यादा है कि चार-पांच दिन लग जाते हैं तब कहीं पानी धीरे-धीरे निकल पाता है जबकि इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भली प्रकार है मगर इस तरफ आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है छोटी-छोटी बच्चियों का विद्यालय आना बंद हो जाता है जबकि शासन प्रशासन शिक्षा के नाम पर बड़ी-बड़ी डींगे मारते हैं म6गर विद्यालय ही जब जलमग्न है तो बच्चे कहां पर पढेंगे इसलिए आम जनमानस की समस्या के साथ-साथ विद्यालय भवन को जलभराव से मुक्त कराया जाए जिससे शिक्षण कार्य हो सके खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी को चाहिए कि विद्यालय भवन में भरे पानी के निकलने की तत्काल व्यवस्था करें जिससे बच्चों के शिक्षण कार्य में बाधा ना आ सके।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!