कोंच-भारत विकास परिषद शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत आज मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन डॉ वीरेंद्र स्वरूप जूनियर हाई स्कूल में किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम मैं निर्णायक के रूप में कृष्णा झा एवं संतोषी सिंह उपस्थित रही एवं मुख्य अतिथि के प्रभंजन अग्रवाल उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफ़ेसर वीरेंद्र सिंह राम शंकर छानी रविंद्र पटेल विवेक श्रीवास्तव आराधना बुधौलिया त्रिभुवन पटेलउपस्थित रहे वही निर्णायक सीटों की व्यवस्था में पीयूष पाट कार ने व्यवस्था को संभाला प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय धंजा की छात्रा छवि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सरस्वती शिशु मंदिर बजरिया की आराध्या एवं लक्ष्मी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही तृतीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय धंजा की छात्रा कशिश ने प्राप्त किया डॉ वीरेंद्र स्वरूप जूनियरु हाई स्कूल की छात्रा प्रतिज्ञा गुर्जर एवं पलिक वर्मा तथा सोनिया कुशवाहा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए कार्यक्रम में दीपा सिंह माधुरी गुप्ता ज्योति कुशवाहा भी उपस्थित रही वही उपस्थित अतिथियों निर्णायक मंडल एवं छात्र छात्राओं का अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के संयोजक विजय अग्रवाल एवं प्रदीप अग्रवाल साक्षी भी उपस्थित रहे एवं सचिव शैलेंद्र सर्राफ ने उपस्थित अतिथियों का बैच अलंकरण किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रुप से त्रिभुवन पटेल एवं सचिव शैलेंद्र सर्राफ ने किया।



