ख़बर दृष्टिकोण खीरी
मोहम्मदी खीरी गुरुवार को सूर्योदय होते ही मौसम ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया सूर्योदय होने के साथ तापमान भी बढ़ता चला गया सूर्य के तेवर सख्त होते चले गए दोपहर होते होते आसमान से आग सी बरसने का अहसास होने लगा। लोग ज्यादातर घरों में रहे। इस दौरान बिजली कटौती से लोगो को और परेशान करके रख दिया इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोग पेड़ो की छाव तलाशते नजर आए कूलर और पंखे भी जवाब दे गए नगर से लेकर ग्रामों तक सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा। ऐसा लग रहा है मानो आसमान से आग बरस रही हो। इस बीच चली हवाएं भी बेहद गर्म रही गर्म लू हर किसी के बदन को झुलसा रही थी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने गर्म मौसम से बचने के लिए नदी , नहरों व तालाबों, ट्यूबबेल में उछल कूद मचाई शहर का या हाल रहा की दोपहर के वक्त सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा रहा सड़क पर गिने चुने चौपहिया वाहन ही नजर आ रहे थे नगर की मार्केट में भी पसरा रहा सन्नाटा इस दौरान हवाएं इतनी तेज चल रही थी की धूल के गुब्बार हर तरफ नजर आ रहे थे तापमान में उछल आने के कारण कूलर व पंखे से भी गर्म हवा ही निकल रही थी हर कोई इस गर्म मौसम में परेशान नजर आ रहा नगर में लोग ठेले से बर्फ खरीद कर इस मौसम से बचने के लिए ठंडे पानी पी रहे थे इस भीषण गर्मी की वजह से काफी संख्या में लोग बीमार भी पढ़ रहे हैं गुरुवार को मोहम्मदी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा।
