वी•पी• चतुर्वेदी जालौन
*जालौन-* बीते दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण फीके पड़े त्योहारों में इस वर्ष फिर से बहार आयी है रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बहनों का उत्साह चरम पर है लोगों की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों में मायूसी न हो इसके लिए एकल परिवार की बहनों ने मिलकर अपने क्षेत्र में पडने वाले जनपद जालौन में थाना कालपी के ज्ञान भारतीय चौकी में जाकर पुलिस के जवानों के साथ रक्षा बंधन त्योहार मनाया व समस्त स्टाप को राखी बांधी।
इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला मंत्री ओमे चौहान महेवा चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार जी, कौंसटेविल योगेंद्र जादौन जी संच प्रमुख इटौरा रामू महाराज जी एवं एकल परिवार की बहनें उपस्थित रहीं व चौकी के समस्त स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
