पुरवा-उन्नाव:- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेले का उद्घाटन करने पहुंचे स्थानीय विधायक ने जनसमूह की कम उपस्थित को देखकर जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई।
प्राप्त विवरण के अनुसार गुरुवार को विकाश खन्ड असोहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मेले में पंचायतीराज राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग और बाल विकास विभाग सहित अन्य कई विभागों के द्वारा विभिन्न स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए आए हुए लाभार्थियों को लाभ दिया गया। स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड, ब्लड जांच, बीमारियों से सम्बन्धित दवाइयों का वितरण किया गया। मेले में लगे स्टाल का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह ने विभागों की योजनाओं के विषय में लोगों को विस्तार से जानकारी दी और स्टाल पर मौजूद कर्मियों से योजना के विषय में जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में बिना रजिस्टर के कागज पर मरीजों का नाम लिखने पर फटकार भी लगाई और कहा आप लोगों ने स्वास्थ्य मेला को तमाशा बना रखा है क्या? ये सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए आयोजित किया गया है न कि कोरम पूरा करने के लिए। इस तरह तो सरकार को बदनाम करने पर तुले हो आप सभी लोग। वहीं पंचायती राज विभाग के स्टाल पर लगे सफाई कर्मी को देख खण्ड विकास अधिकारी को आड़े हाथों लिया और सफाई कर्मी से बोले कि कल से गांवों में व्याप्त गन्दगी को स्वयं जाकर साफ करिये। आप लोगों को स्टाल पर खड़े रहने के लिये नहीं सरकार ने भर्ती किया है। विधायक अनिल सिंह ने शिक्षा विभाग के स्टाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। बाल विकास विभाग द्वारा 5 महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनिल सिंह ने महिलाओं से कहा कि आप लोग बेटा और बेटी में अंतर न समझें। सरकार बेटियों के लिए हर प्रकार की मदद कर रही है। विधायक ने स्वास्थ्य मेला में कम लोगों के आने पर बीडीओ राज बहादुर सिंह और सीएचसी अधीक्षक बीपी सिंह को मेला का प्रचार-प्रसार न करने के लिए जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि आप सभी लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार न कर सरकार की बदनामी करना चाहते हो। ये सब अब नही चलेगा। उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय पर कार्य करते हुए सबका साथ सबका विकास करना चाहती है। जो जिस योजना का लाभार्थी है उसको उसका लाभ हर हाल में मिलना चाहिए। सरकार हर गरीब तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए कार्यरत है।इस दौरान डिप्टी सी०एम०ओ जे०आर सिंह, सीडीपीओ अरशद खान, ब्लाक प्रमुख बीतेन्द्र यादव, आनन्द गुप्ता, महेन्द्र लोधी, ललित सिंह, सुधीर त्रिपाठी, ज्ञान शर्मा, अनिल लोधी, सुनील रावत सहित ब्लाक के प्रधान,आशा बहू व अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट मो० अहमद, चुनई पुरवा उन्नाव