पुरवा-उन्नाव:- पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी पुरवा पंकज सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में कोतवाली पुलिस ने जुआरियों व सटोरियों के विरुद्ध अभियान चलाया जिसमें 6 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा चमियानी मजरे कायम पुर से सम्बन्धित है जुबेर नामक बयाक्ति कायमापुर मजरे चमियानी की बाग में आम के पेड़ के नीचे छ: व्यक्तियों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते समय गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जुआरियों में 1 सोनू कुमार पुत्र जगदीश निवासी दिनईखेड़ा मजरे चमियानी थाना पुरवा, 2अंकुल पुत्र धीरज पटेल निवासी राजाखेड़ा मजरे चमियानी थाना पुरवा, 3 रमेश पासी पुत्र बच्चू लाल पासी निवासी कटहर थाना पुरवा, 4 वृंदावन पुत्र राम आसरे लोध निवासी ग्राम कटहर थाना पुरवा, 5रमेश कुमार चौधरी पुत्र देवी चरण निवासी बस्ती खेड़ा मजरे चमियानी थाना पुरवा, 6सचिन पासी पुत्र नन्हा निवासी बरनोल थाना माखी को मौके से पकड़ा है। गिरफ्तारी करने वालों में कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव, प्रमोद कुमार सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
रिपोर्ट मो० अहमद, चुनई