बाराबंकी ब्यूरो
खबर दृष्टिकोण बाराबंकी
बाराबंकी।तहसील सिरौली गौसपुर के अर्न्तगत ग्राम पंचायत तुरकानी के किरन कुमारी पत्नी स्व0 अमित कुमार के दरवाजे के सामने इण्डिया मार्क टू हेण्ड पाईप पिछले तीन माह से दलित बस्ती की जनता पेय जल पीने को तरस रही है। ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को व्यक्तिगत बताये जाने के बाद भी अभी तक न तो नल को मरम्मत कराया गाया व रिबोर कराने के अलवा कोई और भी उपाय नही है। उक्त मामले में जल निगम के नोडल अधिकारी को मो0 7007684194 पर अवगत कराया भी जा चुका है फिर भी अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अमल में नही लायी गयी तो आवेदिका ने मुख्य विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पेय जल उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहां कि हमारे छोटे-2 बच्चे और बुढे़ पानी पीने को दिकत हो रही है और काफी समय से ये हैण्ड पाईप खराब चल रहा है इस मामले को अधिकारी फर्जी रिर्पोटे लगाकर। आधिकारी को गुमराह कर रहे है। ब्लॉक स्तर के अधिकारियो को तीन दिवस के अन्दर ठीक कराने के लिए अदेशित किया गया था। अब देखना है कि हैण्ड पाईप कितने दिन में ठीक होता है य कागज़ों में सिमट कर रह जायेगा ।