प्रयागराज। शहर गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए नगर निगम ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान जिसमें सभी जोनल अधिकारी अपने अपने वार्डो मे सफाई कर्मी द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ सफाई कर्मी हर जगह-जगह पर गली कुचे हर जगह जाकर सफाई करेगे नगर निगम शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 मे प्रयागराज के नागरिकों से विशेष स्वच्छता अभियान मे सहयोग करे घर दूकान कार्यालय सभी जगह के कूडा करकट जाकर एकत्र कर लोगों को जागरूक करते हुये कह रहे है अपने घरो दूकानो रैस्टोरेंट मे दो डस्टबिन रखे एक मे सूखा कुडा दूसरे मे गिला कुडा अलग अलग रखे कुडा करकट ईधर उधर न फेके न दूसरे को फेकने दे शहर साफ स्वच्छ बना रहे ईसके लिए चूना छिड़काव फागिग कर किसी भी प्रकार की कोई बिमारी न फैलनै पाये वही नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ईस विशेष सफाई अभियान में अपने स्वच्छता परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को जागरूक करते हुये कह रहे है स्वच्छता को मजबूरी नहीं संस्कार मे लाये और शहर को नम्बर वन बनाने मे नगर निगम के विशेष सफाई अभियान में अपना सहयोग दे आपको अगर कही भी गन्दगी नजर आये तो आप अपने अपने वार्डो के जोनल अधिकारी को सूचित करे तुरन्त कार्यवाही होगी पूरे शहर गली मोहल्ले में जोनल अधिकारी घूम घूम कर निरिक्षण कर आप सभी के सहयोग से आपकी परेशानी दिक्कत का तूरन्त कार्यवाही कर उसका निवारण करेगे साथ ही दुकानजी लोगों से अपील करेगे सड़क पर बने डिवायडरो पर पान गुटका खा के न थूके साथ ही सड़क पटरी के खाने पिने चाय फल जूस चाट के दूकानदारो को जागरूक करते हुये कह रहे है अपने दूकानो के पास डस्टबिन रखे और लोगों से कहे कूडा डस्टबिन में डाले तभी हम अपने शहर को स्वच्छ रखने मे सफल होगे तब हमारा शहर साफ स्वच्छ सुन्दर बनेगा यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया।