लखनऊ। जिससे बाइक सवार अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने जमीनी विवाद को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच-पड़ताल के बाद मौत की सही वजह पता चल सकेगी। पुलिस के मुताबिक बंथरा के नीवा निवासी ननकऊ रावत (55) सोमवार रात बाइक से वापस घर लौट रहा था। तभी बनी – मोहनलालगंज रोड पर नीवा स्थित मेमोरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगने से ननकऊ उछलकर रोड पर गिर गया। इसके बाद अज्ञात वाहन उसे कुचल कर भाग निकला। इस घटना में ननकऊ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में परिजनों ने जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कुछ लोगों ने बीते दिनों धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से उसकी जमीन लिखवा ली थी। बाद में जानकारी होने पर जब ननकऊ ने इसकी शिकायत की तो आरोपियों ने फर्जी मुकदमे में फंसाने सहित उसे जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर बीते दिनों पीड़ित ननकऊ बंथरा थाने में शिकायत भी कर चुका है। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद ही मामले की सही जानकारी हो सकेगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
