ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में बीते सितंबर को एक सीएससी संचालक दुकान बंद करके घर लौट रहा था, इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने उसे नगदी लूट ली थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए आईजी रेंज लखनऊ ने निरीक्षण किया था और खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया था। बीती देर रात पुलिस टीम ने घटना में शामिल एक आरोपी को पकड़ा नगदी बरामद करने के दौरान पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही। बता दे की फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में बीते सितंबर को एक सीएससी संचालक दुकान बंद करके घर लौट रहा था, इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने उसे नगदी लूट ली थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए आईजी रेंज लखनऊ ने निरीक्षण किया था और खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया था। बीती देर रात पुलिस टीम ने घटना में शामिल एक आरोपी को पकड़ा नगदी बरामद करने के दौरान पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही। एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर खुलासे के लिए लगाई गई टीम ने बीती रात करीब दो बजे सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया समेत गठित अन्य टीम के पुलिसकर्मी ने सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा उम्मेद राय बाजार निवासी अश्वनी कुमार पुत्र राज कुमार व उसके एक साथी को उगू रेलवे क्रॉसिंग के पास से पकड़ा। पैसों की बरामदगी के लिए निशान देही पर ले जाने के दौरान वह भागने लगे। इसी दौरान पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। जिसमें अश्वनी जख्मी हो गया और उसका साथी भाग निकला। पुलिस ने तलाशी के दौरान तमंचा कारतूस और नगदी बरामद की है। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। अन्य की तलाश में पुलिस की टीम में दबिश दे रहे हैं।