ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज विकासखंड के उतरांवा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले शिवपुरा गांव के आँगनबाडी केन्द्र में कार्यकर्त्री की मनमानी से परेशान ग्रामीणो ने बच्चों को ना पढाने जाने समेत नौ महीने से पोषाहार ना मिलने व अभद्रता करने समेत अन्य कई आरोप लगाते हुए सीएम,जिलाधिकारी समेत बाल विकास परियोजना अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।उतरावां ग्राम पंचायत के मजरा शिवपुरा गांव निवासी
दीपिका पत्नी दिनेश, मंजू पत्नी अशोक, माधुरी पत्नी अमर सिंह,करिश्मा पत्नी कुलदीप सहित करीब आधा दर्जन महिलाओ ने बताया उनके गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में पिछले नौ महीने से बाल एवं गर्भवती समेत अन्य पोषाहार नही दिया गया आरोप है कि जब पोषहार न मिलने पर केंद्र की सुपरवाइजर व कार्यकत्री मिथिलेश कुमारी बात की तो उनका कहना है कि सरकार द्वारा कोई भी पोषाहार वितरण के लिए नही दिया जाता है। यह कहकर भगा दिया जाता है।वही बच्चो को आंगनबाड़ी केन्द्र में ना पढाये जाने समेत अन्य कई आरोप लगाते हुये सीएम,जिलाधिकारी समेत बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।