Breaking News

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज उरई में विज्ञान महोत्सव का किया गया आयोजन

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

उरई-जिला विज्ञान क्लब एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद उ०प्र० तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आज राजकीय इंटर कॉलेज उरई में विज्ञान महोत्सव का आयोजन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में तथा विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल जी राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक दिल्ली एवं संदीप द्विवेदी नव प्रवर्तन अधिकारी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ श्री राजेश शाही, सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल, श्री भगवत पटेल जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन, श्री मनीष कुमार राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक औरैया, श्रीमती संध्या राजपूत प्रवक्ता कानपुर, श्री राम सिंह प्रवक्ता औरैया एवं कार्यक्रम का संचालन श्री विनय गुप्ता समन्वयक जिला विज्ञान क्लब जालौन द्वारा किया गया। सर्वप्रथम श्री गोपाल जी द्वारा केले के पौधे पर किए जा रहे रिसर्च के बारे में बताया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर चल रही उनकी खोज के बारे में विस्तार से प्रदर्शन करके बताया। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चल रहे सभी नवाचारों को गति देने को कहा और बुंदेलखंड स्तर पर क्षेत्रीय कला एवं संस्कृति के विकास को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर बुंदेलखंड टैलेंट हंट एवं बुंदेलखंड साइंस कॉरिडोर नाम से नए नवाचार की शुरुआत करने के लिए शिक्षा विभाग और समाजसेवियों को प्रेरित किया और अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रशासनिक सहयोग की बात कही। तत्पश्चात श्री संदीप द्विवेदी जी द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में ग्राम रूट लेवल पर नवप्रवर्तको को चिन्हित कर राष्ट्रीय पहचान दिलाना व उनकी तकनीकी का बौद्धिक संपदा अधिकार अधिनियम के तहत पेटेंट करवाना प्रमुख कार है एवं इस हेतु जो भी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रोत्साहन योजनाएं चल रहे हैं जिसका लाभ छात्र नवाचार में ले सकते हैं कार्यक्रम में 101 विज्ञान के उम्दा मॉडल छात्रों द्वारा लगाए गए जिसमें से श्री लहरी बाबा इंटर कॉलेज बावली के छात्र सौरभ कुमार, कक्षा 10 ने आठ में तराई करने वाला मॉडल (स्टैंड) बनाया जिसे श्री संदीप जी ने राज्य स्तर के लिए पेटेंट करने के लिए चयनित किया। इसके बाद श्री मनीष कुमार ने विज्ञान के प्रयोग विज्ञान आओ करके सीखे नवप्रवर्तन पर विस्तार से छात्रों को बताया एवं छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में छात्रों द्वारा लगाए गए विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कृत देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रतियोगिता कार्यक्रम में छात्र डी०पी० नायक, हिमांशी, स्नेहा सिंह, राज नारायण, कन्हैया, अमित, अवनीश व कंचन देवी को जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में देवेंद्र सिंह, सिद्धि तिवारी, योगेंद्र कुमार, सूर्यांशु गुप्ता, आकाश त्रिपाठी, प्रज्ञा राठौर, अनामिका, निकिता को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद के समाजसेवी तथा विज्ञान शिक्षक प्रधानाचार्य और मीडिया को जिलाधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!