Breaking News

सऊदी अरब के दम्माम प्रान्त में डेढ़ वर्ष पूर्व कमाने गये युवक की रहस्मयी परिस्थितियों में हुई मौत।

सऊदी अरब के दम्माम प्रान्त में डेढ़ वर्ष पूर्व कमाने गये युवक की रहस्मयी परिस्थितियों में हुई मौत

पुरवा,उन्नाव डेढ़ वर्ष पूर्व बिदेश कमाने गये युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत परिजनो का आरोप कि अर्बाब बड़ा ही क्रूरएवं र्निदयी किस्म का था लगभग चार पांच माह से न शैलरी देरहाथा बल्कि अधिक कार्यलेकर टार्चर भी करता था यहां तक कि दवा उपचार के लिये भी पैसे नही देता था पैसे मागने पर अन्य लोगों से कहता था कि इसे पानी के ड्रम में उठाकर डालदो अभी इसका बुखार उतरजायगा।

प्राप्त विवरण के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र के नगर मोहल्ला दली गढ़ी वार्ड न०14 से सम्बन्धित है जहां वसीमबेग पुत्र रहमत बेग जो सोफा मेकर था लगभग 18 माह पूर्ब सऊदी अरब के दम्माम प्रान्त गया था परिजनों के अनुसार कुछ दिनों तक मामला ठीक ठाक रहा बाद में अर्बाब अलीमुस्तफा व उसका पुत्र अली र्मुतजा वसीम को समय से शैलरी न देकर प्रताड़ित करने लगा और लगभग 5 माह से शैलरी भी नही दी इसी सदमें में वसीम की मौत होगयी अचानक मौत की खबर मिलने से भारत में रहने वाले परिजनों के होस उड़गये और पूरे घरमें कोहराम मच गया उसके बाद वसीम के साथ काम करने वाले अन्य भारतीयों ने पूरी बात बताई और उन्ही के द्वारा अर्बाबअली मुस्तफा का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ तो परिजनों ने मृतक वसीम का शव इन्डिया भेजवाने की बात कही जिसपर वह राजी तो होगया परन्तु 29 अप्रैल से अभी तक डेट बाडी नही भेजी मृतक की पत्नी फिरोजा बेगम के अनुसार इस बात की सूचना इन्डियन एम०बे0सी० को जरिये फोन किया और पति का शव भारत मगवाने का अनुरोध किया परन्तु अबतक कोई कार्यवाही नही की गई है नाही कोई आसार दिखाई देरहा है मृतक के दो पुत्र है जिसमें 1 रहीम 7वर्ष 2 रहमान5 वर्ष है वही मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था तथा दो भाईयों में आरिफबेग, अल्तमसबेग यही पुरवा में मेहनत मजदूरी करते है तथा चार बहनों में दो शादीसुदा है दो अभी कुवारी है वही माता पिता व अन्य परिजनों का रोरो रोकर कर बुराहाल है।

About khabar123

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!