
रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई खबर दृष्टिकोण
जालौन(उरई) किसान से जमीन के दस्तावेज दाखिल खारिज कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहे लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथो किया गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है, जिसे लेकर एंटी करप्शन की टीम उरई कोतवाली पहुंची जहां लेखपाल पर एफआईआर दर्ज कराने में जुटी है! वही लेखपाल के रिश्वत लेने के दौरान पकड़े जाने पर राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया! उरई तहसील के कुसमिलिया गांव के निवासी राजेंद्र कुमार राजपूत अपनी पुश्तैनी जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए विगत कई महीनों से कुसमिलिया गांव के लेखपाल हरिशंकर सिंह से कह रहे थे!लेखपाल द्वारा दाखिल खारिज कराने के नाम पर किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी जिस कारण उसकी पैतृक संपत्ति की दाखिल खारिज नहीं हो पा रही थी! किसान ने एंटी करप्शन टीम को इस बारे में शिकायत की जिसके बाद किसान राजेंद्र ने लेखपाल से जमीन की दाखिल खारिज कराने की बात की और लेखपाल को रुपए देने की बात कही! मामला 5 हजार में तय हो जाने के बाद जब लेखपाल ने किसान को डी.एम.ऑफिस के पास स्थित निर्वाचन कार्यालय के पास रुपए लेकर बुलाया!उसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को तत्काल 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया ये रुपए एंटी करप्शन टीम द्वारा किसान को दिए गए थे!नोटों के नंबर मिलान होने के बाद एंटी करप्शन टीम ने तत्काल लेखपाल को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई ,और उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवा दिया!!