_कोंच-थाना कैलिया पुलिस ने गांजे की के साथ बाप बेटे को गिरफ्तार किया है पकड़े गए अभियुक्त सीमावर्ती जनपद झांसी के रहने वाले हैं। इनके पास से पांच किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। नारकोटिक्स एक्ट में दोनों को जेल भेज दिया गया है।_
_विधानसभा चुनाव की दृष्टि से एसपी रविकुमार के निर्देशन में पुलिस अवैध कार्यों के विरुद्ध लगातार क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए हुए है। गुरुवार को थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश द्विवेदी ने उप निरीक्षक रामचंद्र वर्मा, अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल आशुतोष कटियार, कांस्टेबल रामवीर सिंह, नीतू सिंह ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 10 किग्रा गांजा बरामद हुआ है। बताया गया है कि पकड़े गए अभियुक्त आत्माराम व उसके बेटे दशरथ निवासी सेमरी थाना मोंठ उक्त गांजे की खेप को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने उक्त बाप बेटे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है।