लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों ने शुक्रवार को एक बैठक की और उसके बाद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बैठक में विधानसभा चुनावों में भाजपा का विरोध करने की बात भी उठी। संगठन के ये दलित छात्र जातिगत आधार पर परीक्षाओं व साक्षात्कारो में अंक देने पर रोक लगाने, विश्वविद्यालय में दलित कुलपति की नियुक्ति, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के शिक्षकों की समय पर पदोन्नति, छात्रों को बाबासाहेब व अन्य बहुजन महापुरुषों की जयंती एवं परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम करने की छूट देने, दलित शोधार्थियों के शोषण पर रोक लगाने, परिसर में स्वच्छ पीने का पानी व जलपान गृह की सुविधा देने जैसी अन्य कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगे न मानी गईं तो वे इन चुनावों में भाजपा को वोट नहीं देंगे।