Breaking News

पूर्व प्रधान के घर में तोड़फोड़

 

 

 

 

रायबरेली, । आइमाजहानिया के पूर्व प्रधान ने सपा के कुछ समर्थकों पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने घटना से इंकार किया है। उक्त गांव निवासी पूर्व प्रधान फूलचंद का आरोप है कि मंगलवार की देर रात वह अकोढ़िया रोड स्थित अपनी दुकान पर कुछ लोगों के साथ बैठे थे। इसी बीच असलहों से लैस सपा के कुछ समर्थक वहां आ धमके। चुनावी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने और जानमाल की धमकी देने लगे। इनकी भीड़ देख वहां बैठे लोग उठकर घर के अंदर चले गए। इसके बाद आरोपितों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।कोतवाली पुलिस और डायल-112 को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अराजकतत्व फरार हो गए। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान फूलचंद वर्मा ने कुछ अराजकतत्वों के इकट्ठे होने की सूचना दी थी। जांच में मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया था। अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!