Breaking News

ग्राम पंचायत परसौली में नव निर्मित पंचायत भवन का फीता काटकर विधायक रामकृष्ण भार्गव ने किया उद्घाटन

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित /सीतापुर। विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत परसौली में नव निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने फीता काटकर किया । इस मौके पर ग्राम प्रधान सुमन मौर्य ने क्षेत्रीय विधायक सहित सभी गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुछ भेंट कर स्वागत किया । आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी । उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य कर रही है । निःशुल्क अन्न योजना के तहत गरीबों को राशन का लाभ मिल रहा है । किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को छः हजार रुपए वार्षिक किसान सम्मान निधि मिल रही । उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित कर महिलाओं को लाभ प्रदान किया गया है । ग्रामीण स्वच्छ जल योजना के तहत ग्राम पंचायतों में टंकियों का निर्माण कराकर घर घर पेय जल पहुचाने का कार्य किया गया है । ग्रामीणों के लिए निःशुल्क प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास , पशु पालकों के निःशुल्क पशु सेड , निःशुल्क चिकित्सा योजना सहित तमाम योजनाऐं ग्रामीणों के जीवन को आसान बनाने के लिए चलाई जा रही हैं । भाजपा सरकार आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है । इस अवसर पर प्रधान सुमन मौर्य , प्रधान प्रतिनिधि रामपाल मौर्य , प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा , भाजपा मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्रा , प्रधान नरसिंघौली वेद प्रकाश , प्रधान संजरावाद धर्मेन्द्र सिंह , प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष राजन मिश्रा सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

About Author@kd

Check Also

सरायन नदी किनारे बाघिन को पकड़ने के लिए बनाये मचान, वनस्टाफ़ ने की काबिंग

    खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा   गोला गोकर्णनाथ खीरी। दक्षिणी खीरी महेशपुर वन रेंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!