(ब्यूरो चीफ वसीम खाॅन) खबर दृष्टिकोण
बुलंदशहर। नरसेना थाने में आयोजित समाधान दिवस में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने लोगों की सुनी गई जन समस्याएं राजस्व विभाग एवं थानाध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनी। इसी दौरान एक फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे, जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण करा दिया। थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें लोगों की समस्याएं सुनने के लिए राजस्व विभाग टीम और थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव मौजूद रहे। इसी दौरान राजस्व विभाग से संबंधित एक शिकायती पत्र आया। जिसको लेकर राजस्व विभाग व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया था, लेकिन वह प्राइवेट भूमि में निकली हुई नाली थी। इसलिए उसकी नापतोल नहीं हो पाई है।
