*खबर दृष्टिकोण पीयूष दीक्षित ब्यूरो*
*लखीमपुर खीरी।* थाना हैदराबाद क्षेत्र में पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष सुनील मलिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार, 22 अक्टूबर 2025 को ग्राम बैदाखेड़ा, भैसटा, दतेली, रामखेड़ा और छिछौना के कुल 10 अभियुक्तों — सुधीर कुमार, अखिलराज, रजनीश, अजय, विपिन कुमार, भारत सिंह, सिपिन, बृजेश, सुप्रीत वर्मा और कुलदीप — को गिरफ्तार किया। सभी के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतपाल सिंह राठौर, अशोक कुमार सिंह (चौकी प्रभारी अजान), राजू वर्मा, संजीव यादव, धर्मेन्द्र कुमार, कन्हैया तेजयान, रवि कुमार और नीरज कुमार शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
थाना प्रभारी सुनील मलिक ने बताया कि “क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे।”
