*खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा*
*लखीमपुर खीरी* थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में बुधवार दोपहर लगभग 2:30 बजे अचानक आग लगने से एक परिवार की गृहस्थी जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम किशनपुर निवासी गंगाराम पुत्र तोताराम भार्गव के छप्परनुमा मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टियों और हैंडपंप के पानी से आग पर काबू पाया। हालांकि आग की लपटों में गंगाराम की गृहस्थी का सारा सामान—कपड़े, बर्तन, अनाज और अन्य जरूरी वस्तुएं—पूरी तरह जल गईं। सौभाग्य से इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
सूचना पर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। राजस्व विभाग को भी घटना की जानकारी दे दी गई है ताकि क्षति का आकलन कर सहायता दिलाई जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है।
