आठ मोटरसाइकिल संग गिरफ्तार।
थाना बन्थरा स्थित क्षेत्र से पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को आठ मोटरसाइकिल संग किया गिरफ्तार।
राजधानी लखनऊ के थाना बन्थरा स्थित कल दिनांक 29/09/2021समय करीब रात्रि दस बजके तीस मिनट
पर थाना क्षेत्र से मुखबिर की सूचना के आधार पर चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से आठ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं हैं।
रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर ने बन्थरा पुलिस को सूचना दी कि दो संदिग्ध लगने वाले युवक आपस मे बात कर रहे है कोई मोटरसाइकिल बेचने की।अगर मौके पर पहुचा जाए तो आसानी से पकड़े जा सकते हैं मुखबिर की बात पर भरोसा कर पुलिस मौके पर पहुच गई। पुलिस को आता देख दोनो युवक भागने लगे पुलिस ने बल पूर्वक दौडाकर पकड़ लिया। मौके पर दोनो मोटरसाइकिल चेक किया गया तो वह चोरी की निकली।पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की अभियुक्तों ने दो लोगो के नाम भी कबूले।उन दोनों को भी हिरासत में लिया गया उनके बताई हुई जगह से छः मोटरसाइकिल बरामद की गई।
थाना बन्थरा प्रभारी निरीक्षक जिनतेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर चार चोरों को आठ मोटरसाइकिल के संग गिरफ्तार किया गया है पूछताछ में अपना नाम बताया सुभम चौरासिया22पुत्र रामेंद्र चौरासिया निवासी नीमा बरौली थाना बन्थरा लखनऊ।अमरजीत सिंह25पुत्र पुत्तीलाल निवासी ग्राम सहिजनपुर थाना बन्थरा लखनऊ।
विनोद कुमार35 पुत्र भैयालाल निवासी जनसार थाना अजगैन जनपद उन्नाव।प्रमोद20 पुत्र ग्राम परौरा थाना असोहा जनपद उन्नाव।प्रमोद पर 2018 में थाना असोहा
से धारा379 में जेल भी जा चुका है।बाकी के अभियुक्तों का आपराधिक मामलों पुलिस जांच कर रही है।
फिलहाल पकड़े गए शातिरों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
