*खबर दृष्टि कोण*
*संवाददाता सुभाष चंद्र*
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुजुर्ग दलित रामलाल के साथ हुई घटना को लेकर बहुजन समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर वीरंगाना ऊदा देवी पासी बहुजन संगठन महासभा ने काकोरी थाने पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. आर.के. आदर्श ने कहा कि बुजुर्ग रामलाल के साथ हुए अत्याचार और अपमान को लेकर अब तक पुलिस की ओर से कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दबंग लगातार पीड़ित पर दबाव बना रहे हैं और मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं।
डॉ. आदर्श ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और दोषियों के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो संगठन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
