आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने एक बुजुर्ग महिला इंश्योरेंस धारक को पॉलिसी में बोनस प्रलोभन का लालच दे दो वर्षो में बुजुर्ग महिला से प्रत्येक माह लगभग साढ़े नौ लाख रूपये ठग लिए लेकिन कोई लाभ न मिलने पर बुजुर्ग ने स्थानीय थाने पर मोबाईल नंबर और बताये गए नाम के आधार पर शिकायत की है |
आलमबाग थाना क्षेत्र के चन्दर नगर मकान संख्या एस 3/1 में रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा वर्षा आहूजा ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व उन्होंने एक एजेंट के जरिये श्रीराम इंश्योरेंस कंपनी में एक पॉलिसी ख़रीदा था लेकिन उसकी एक ही किश्त जमा कर पाई थी | बीते फरवरी माह 2021 में उनके फोन पर एक काल आया कॉलर ने अपना परिचय आइजीएमएस विभाग मुंबई सुस्मिता तिवारी के रूप में बताया और उनके बंद पड़े पॉलिसी पर एक लाख रूपये दिए जाने का प्रलोभन दिया और कहा कि उसके लिए पॉलिसी को निरंतर करना पड़ेगा जिसका मुनाफा उनको मिलेगा | पीड़िता कॉलर के झांसे में और थोड़ा थोड़ा करके दो वर्षो तक कॉलर को गूगल पे के माधयम से करीब नौ लाख 62 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन पीड़िता को कोई पैसा नहीं मिला | आरोप है कि जब उसने इस मामले की शिकायत एक वकील के माध्यम से श्रीराम के हेड ऑफिस में किया तो केवल इतना ही जबाब मिला कि उक्त मैडम को निलंबित कर दिया गया है जिसके बाद उनकी जगह पर आये रणवीर सिंह राठौर को अपनी पीड़ा और रूपये जमा करने की बात कह पैसा दिलाने को कहा तो उन्होंने भी सेटेलमेंट करने के नाम पर दो लाख रूपये कि मांग की | पीड़िता अपने संग हुई इस धोखेबाजी के मामले में स्थानीय थाना आलमबाग में लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धोखाघड़ी और अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |