Breaking News

परिषदीय विद्यालय में दीप सज्जा एवं डांडिया नृत्य कर दीपोंत्सवमनाया गया!

 

 

खबर दृष्टिकोंण

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा-उन्नाव:- विकास खण्ड हिलौली के परिषदीय विद्यालयों ने बड़े ही उत्साह में दीप सज्जा एवं डांडिया नृत्य करके दीपोत्सव मनाया। इस दौरान मंत्रोच्चार के साथ गणेश पूजन भी किया गया। 

प्राप्त विवरण के अनुसार शनिवार को विकास खण्ड हिलौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय भवानीगंज की छात्राओं में प्रतिमा,महक,दिव्या, संध्या,आदि ने दीप सज्जा कर श्री गणेश जी व श्री लक्ष्मी जी की प्रतिमा बनाकर पूजन किया। शिक्षकों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा की। बच्चों ने स्वहस्त निर्मित झालर, रंगोली आदि बनाकर सजावट की तथा मिट्टी के दियों को रंगकर दीपोत्सव मनाया।इस दौरान छात्राओं ने डांडिया नृत्य कर भजन आरती गाया। प्रधान शिक्षक कमलेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के तहसील प्रभारी शिवम चौरसिया,शिक्षक सतीश कुमार,संकुल शिक्षिका वंदना शर्मा, पल्लवी मिश्रा,संगीता, अर्चना, पुनीत आदि ने भी पूजन कर सभी को धनतेरस,दीपावली, गोबर्धन पूजा,भाई-द्वीज की बधाई दी। शिक्षकों ने छात्रों को बताया कि दीपावली के दौरान दिए और मोमबत्ती उचित स्थान पर ही रखना जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाए। साथ ही पटाखों को न जलाने की हिदायत भी दी। क्षेत्र के गोनामऊ, पिण्डुरी, खेरवा समेत सभी परिषदीय स्कूलों में दीपोत्सव मनाया गया।

About Author@kd

Check Also

पूर्व सांसद ने अपने स्वर्गीय पति की 76 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए र्निधन पात्र महिलाओं को दुधारू गाय दानकी!

    *खबर दृष्टिकोण* *रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*   पुरवा उन्नाव जनपद की पूर्व सांसद अन्नू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!