खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
कुशीनगर। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह का जन्मदिन शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय प्रेमवालिया में बच्चों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयाँ, फल एवं शिक्षण सामग्री वितरित की गई। साथ ही दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों को फुलझड़ियाँ भी दी गईं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्रा आंचल कनौजिया का जन्मदिन भी मनाया गया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह ने माहौल को आनंदमय बना दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के सह संरक्षक वाहिद अली, उपाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, अखिलेश शर्मा, डॉ. जे.के. पटेल, विजय सिंह, अमरेंद्र प्रताप नारायण सिंह, अमित श्रीवास्तव, सरवरे आलम, आदिल खान सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता सिंह, सहायक अध्यापक राम अवतार मिश्रा एवं विद्यालय परिवार ने रोटरी क्लब के इस मानवीय कार्य की सराहना की।
