फ्रिज लदे खड़े ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग
खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर में बुधवार को वेयरहाउस के अंदर फ्रिज लदे खड़े ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। हालाकि आनन फानन फायर सिलेंडर के जरिए आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक ट्रक के केबिन का काफी हिस्सा जल गया। नोएडा निवासी राम सजीवन का ट्रक एटा के रसूलपुर गड़ौली निवासी चालक कन्हैया लाल चलाता है। बुधवार को कन्हैयालाल अपनी ट्रक में नोएडा से सैमसंग के 78 फ्रिज लेकर आया था। दोपहर बाद सरोजनीनगर के नादरगंज स्थित सैमसंग वेयरहाउस पहुंचने के बाद कन्हैयालाल ने ट्रक अंदर खड़ी कर दी और खुद बाहर होटल में खाना खाने चला गया। इस दौरान मजदूर ट्रक से फ्रिज उतारने लगे। उन्होंने ज्यादातर फ्रिज उतार लिए थे, मुश्किल से 5 – 6 फ्रिज उतारने को रह गए थे। तभी अचानक ट्रक के इंजन से तेज धुआ उठने लगा। वेयरहाउस में मौजूद मजदूरों ने देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन-फानन ट्रक चालक को बुलाया, लेकिन तब तक आग की तेज लपटें उठने लगी। यह देख वेयरहाउस के अंदर मौजूद फायर सिलेंडर से सभी मजदूर आग बुझाने में जुट गए। साथ ही इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई। लेकिन जब तक सरोजनीनगर फायर स्टेशन से दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक मजदूरों ने फायर सिलेंडर के जरिए ट्रक के केबिन में लगी आग बुझा दी। आग बुझाने में 15 फायर सिलेण्डर खर्च हो गये। इस घटना में ट्रक की केबिन का काफी हिस्सा जलने के साथ आगे का शीशा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सरोजनीनगर एफएसओ सुमित सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं बताया जाता है कि ट्रक चालक ट्रक में लगी चाबी ऑन स्थिति में छोड़कर खाना खाने चला गया था।