
घर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति को सुबह करीब साढ़े चार बजे हो सकी जानकारी
चौकी से आए सिपाही, कहा, चोरी गए सामान की लिस्ट लेकर 11 बजे चौकी पर आओ,
11 बजे आयेंगे चौकी प्रभारी।
लोगों की नाराजगी,और विधायक को फोन करने के बाद पहुंची पुलिस।
लखनऊ।पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी पुलिस चौकी इलाके में बुधवार रात किसी समय बेखौफ बदमाशों ने खिड़की की ग्रिल हटाकर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चुरा ले गए,कमरे में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति को घटना की जानकारी नहीं हो सकी,सुबह करीब साढ़े चार बजे जानकारी होने पर 112नम्बर पर पुलिस को सूचना दी।बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।साउथ सिटी के मकान नंबर E,-136 में कपिल शंकर त्रिवेदी,अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। बेटा नौकरी के कारण बाहर रहता है,बेटी का विवाह हो चुका है।बुधवार शाम करीब साढ़े नौ बजे दोनों ने खाना खाया,और सोने चले गए। सुबह करीब साढ़े चार बजे जब महिला जागी तो देखा पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा है, और लाकर का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 4 लाख के जेवरात और नकदी चोर चुरा ले गए है।
कहा लिस्ट लेकर 11बजे चौकी आइए-
घर में चोरी होने की जानकारी होने पर पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे,112 नम्बर की पुलिस ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को सूचना दी,वहां से आए पुलिस कर्मियों ने बुजुर्ग दंपत्ति से कहा,चोरी गए सामान की लिस्ट लेकर 11बजे चौकी आइए,चौकी प्रभारी 11बजे के पहले नहीं आते।
स्थानीय लोगों ने विधायक को दी सूचना –
रात में खिड़की की ग्रिल काटकर चोरी हो जाने से स्थानीय लोग गुस्से में थे,पुलिस द्वारा बुजुर्ग को चौकी बुलाने की भी बात अच्छी नहीं लगी तो, लोगों ने सरोजनी नगर विधायक डा राजेश्वर सिंह को फोन कर पुलिसिया लापरवाही की जानकारी दी।
विधायक के एक्शन के बाद मौके पर पुलिस पहुंची,फोरेंसिक टीम,और डाग स्क्वायड को बुलाकर जांच पड़ताल की। वहीं पुलिस ने खुलासे के लिए दो दिन का समय मांगा है।
