*दृष्टिकोण संवाददाता – विक्रम कुमार*
*निघासन (खीरी)*धनतेरस और दीपावली पर्व के आगमन से पहले निघासन व सिंगाही क्षेत्र के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। शनिवार को सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानों पर दीप, झालर, मिठाई, बर्तन, सजावटी सामान और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की चमक ने पूरे बाजार को रोशन कर दिया। धनतेरस के शुभ अवसर पर सोना, चांदी, बर्तन और वाहन खरीदने की परंपरा के चलते ज्वैलरी शोरूम व हार्डवेयर की दुकानों पर लंबी कतारें लगी रहीं।
महिलाएं घरों की सजावट के लिए रंगोली, दीये और पूजन सामग्री की खरीदारी में व्यस्त दिखीं, जबकि मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगातार बढ़ती रही। छोटे-बड़े व्यापारी ग्राहकों से गुलजार बाजार देखकर उत्साहित नजर आए। दीपावली से पहले उमड़े इस उल्लास ने पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना दिया है।
त्योहारों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती कर निगरानी बढ़ा दी गई है। रोशनी और उमंग से सराबोर बाजारों में हर चेहरा खुशी से झूमता नजर आ रहा है।
